उन्नाव रेप केस से जुड़ी बहस में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब पीड़िता के वकील मेहमूद प्राचा एक चर्चा के दौरान सवालों के जवाब देने से पीछे हटते नजर आए। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं और कई लोगों ने इसे लेकर सवाल उठाए। क्या यह कानूनी रणनीति थी या फिर कठिन सवालों से बचने की कोशिश? इस वीडियो में हम उसी डिबेट के पूरे घटनाक्रम, उठाए गए सवालों और उसके बाद पैदा हुई चर्चाओं को तथ्यों के साथ समझने की कोशिश करते हैं। वीडियो का उद्देश्य किसी नतीजे पर पहुंचना नहीं, बल्कि पूरे मामले को संतुलित नजरिए से सामने रखना है। <br /> <br />#UnnaoCase #MehmoodPracha #KuldeepSinghSengar #UnnaoDebate #LegalDiscussion #IndianNews #MediaDebate #JusticeSystem #BreakingNews #CourtCase<br /><br />~HT.96~
